Home

साकेत विद्यापीठ शिक्षा समिति द्वारा संचालित साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, साकेत कॉलोनी आगरा की स्थापना श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा अपने अग्रज श्री गोपीनाथ शर्मा की प्रेरणा एवं तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक, आगरा श्री रघुनन्दन सिंह के परामर्श से बसंत पंचमी 1968 के सुअवसर पर आगरा महानगर में शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से की गई। प्रथम जुलाई 1968 को प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ० केदारनाथ जैन के कर कमलों द्वारा पाच शिक्षण कक्षों में कक्षा संचालन का उद्घाटन किया गया।प्रारम्भ में प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं का संचालन किया गया। प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक कुल 292 छात्रों ने प्रवेश लिया। अगस्त 1968 में ही विद्यालय को प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल स्तर की स्थाई मान्यता संस्थापक प्रबन्धक श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा के प्रयासों से अल्प समय में ही प्राप्त हुई।